माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, झारखंड के चितपिल जंगल से 14 आईईडी बम और 52 किलो विस्फोटक जब्त

Jharkhand Naxal: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के चितपिल जंगल से 14 आईईडी बम और 52 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. उनकी साजिश सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी. चक्रधरपुर के टोकलो थाने में नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | June 18, 2025 10:07 PM
an image

Jharkhand Naxal: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों की साजिश नाकाम कर दी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के चितपिल जंगल से 14 आईईडी बम और 52 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. चक्रधरपुर के टोकलो थाने में नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बरामद आईईडी को जंगल में किया गया नष्ट


झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. चक्रधरपुर के टोकलो थाने के चितपिल जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 52 किलो विस्फोटक और 14 आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक जंगल में ही नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand IAS Transfer & Posting: झारखंड के नए उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला, सुशांत गौरव बने रांची के नए नगर आयुक्त

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में मिली सफलता

पुलिस को सूचना मिली थी कि चितपिल जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपाकर रखा है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ शिवम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने टोकलो, कराइकेला, टेबो और बंदगांव के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां और चाईबासा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: गैंगस्टर अमन साव मुठभेड़ में क्यों दर्ज नहीं की गयी ऑनलाइन FIR? हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: कौन हैं डॉ पार्वती तिर्की? हिन्दी कविता संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए मिलेगा साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: IT में करियर की ऊंची उड़ान की राह हुई आसान, हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को दी शानदार सौगात

ये भी पढ़ें: रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version