Jharkhand Naxal News: सारंडा में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़

Jharkhand Naxal News: झारखंड के सारंडा में एक बार फिर नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई. सुबह-सुबह एनकाउंटर के बाद भारी मात्रा में गोली-बारूद बरामद हुआ है.

By Mithilesh Jha | July 17, 2024 2:46 PM
an image

Table of Contents

Jharkhand Naxal News|मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह : झारखंड के सारंडा जंगल में एक बार फिर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है. बुधवार (17 जुलाई) को सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोली-बारूद बरामद किए हैं.

जराइकेला के घने जंगलों में नक्सलियों का हुआ सुरक्षा बलों से सामना

बुधवार को सुबह करीब 6 बजे जराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सारंडा के जंगल में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.

  • सारंडा में एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, गोली-बारूद बरामद
  • जराईकेला के बीहड़ों में कोबरा बटालियन और चाईबासा पुलिस के जवानों ने लिया नक्सलियों से लोहा

पस्त होकर घने जंगलों की ओर भागा नक्सली दस्ता

कुछ ही देर में नक्सली पस्त हो गए. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की तरफ भाग गए. नक्सलियों के वहां से भागने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की सघन तलाशी ली. मुठभेड़ स्थल से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सुरक्षित ठिकाने की तलाश में है नक्सली दस्ता

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बारिश के मौसम में नक्सली किसी सुरक्षित ठिकाने की ओर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान सुरक्षा बलों से उनका सामना हो गया. सुरक्षा बलों का जिस नक्सली दस्ता से सामना हुआ, उसे कुख्यात नक्सली कमांडर अनल लीड कर रहा था. हाल के दिन में पाथरबासा में हुई मुठभेड़ के बाद से ही सुरक्षा बलों का निरंतर ऑपरेशन चल रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

मौके से जब्त किए गए समान

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद मौके से एसएलआर रायफल 01, मैगजीन 03, 303रायफल 01, मैगजीन 01, 9 एमएम पिस्तौल 01, एसएलआर कारतूस 174, डेटोनेटर 34, लैपटॉप चार्जर 01, नक्सल साहित्य,लाल बैनर, बैटरी 17, ब्लैक कारतूस पाउच 01, पीठू बैग 07, नक्सल टोपी 01, नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म 02, काला पटका 01, पावर बैंक 01, मोबाइल चार्जर 03, केबल 05, डिजिटल मीटर 01, पॉलीथिन शीट 03, टॉर्च 12, छाता 04, ब्यूटेन गैस सिलेंडर 01,सरसो तेल 07 पैकेट, जीवन रक्षक दवाई और दैनिक उपयोगी सामान को जब्त किया गया है.

अभियान में शामिल हुए ये बटालियन

कोबरा के बटालियन: 209,203,205
सीआरपीएफ के बटालियन: 60,197,157,174,193,134,26,11
झारखंड जगुआर के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read

EXPLAINER: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ आखिरी जंग, सारंडा के जंगल में घुसे 3000 जवान

Police Naxal Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कैंप ध्वस्त, सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version