Jharkhand Naxal News: नक्सलियों ने बाजार में हड़िया पी रहे युवक को पहले डंडे से पीटा, फिर कनपटी में मार दी गोली, बाइक भी फूंकी

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के हाट में हड़िया पी रहे युवक की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की बाइक भी फूंक दी. ये घटना नचलदा गांव की है. आधा दर्जन नक्सलियों ने पहले उसे डंडों से पीटा, फिर कनपटी में गोली दाग दी.

By Guru Swarup Mishra | July 12, 2024 10:45 PM
an image

Jharkhand Naxal News: सोनुआ (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लोंजो पंचायत के बीहड़ गांव नचलदा में नक्सलियों ने कनपटी में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है. इसके साथ ही युवक की बाइक में आग भी लगा दी. ये घटना गुरुवार (11 जुलाई) की शाम की है. जानकारी के मुताबिक युवक सोनुआ की ओर से अपाची बाइक में नचलदा गांव पहुंचा था. वह स्कूल के पास लगी ग्रामीण हाट में हड़िया पी रहा था. इसी समय करीब आधा दर्जन नक्सली हाट में पहुंचे और उससे बातचीत करते हुए उसे डंडे से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

शुक्रवार दोपहर में पहुंची पुलिस, मृतक की पहचान नहीं

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में वारदात की सूचना मिलने पर सोनुआ पुलिस व सीआरपीएफ की टीम शुक्रवार की दोपहर को नचलदा गांव पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, जली हुई बाइक जब्त की. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर युवक की पहचान करने में जुटी है. पुलिस को संदेह है कि लेवी से जुड़े मामले में हत्या की गयी है. पुलिस के अनुसार, युवक की लाश लोंजो-नचलदा सड़क किनारे पड़ी थी. नक्सलियों ने करीब 200 मीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नचलदा परिसर में युवक की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया.

घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पश्चिमी सिंहभूम जिले में काफी दिनों बाद इलाके में नक्सलियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. इसे लेकर लोगों में दहशत देखा जा रहा है. इसके पूर्व इसी इलाके में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Naxal bandh: कोल्हान में नक्सली बंद का असर, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश नाकाम, चार घंटे परिचालन ठप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version