सारंडा जंगल में घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत, आईइडी ब्लास्ट में हुआ था जख्मी

Jharkhand News: सारंडा जंगल में बीते दिनों आईइडी ब्लास्ट में घायल हुए हाथी (गरुड़) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मालूम हो हाथी 24 जून को आईइडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था.

By Dipali Kumari | July 6, 2025 5:54 PM
an image

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में बीते दिनों आईइडी ब्लास्ट में घायल हुए हाथी (गरुड़) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हाथी का गुजरात स्थित वन्यजीव देखभाल केंद्र वनतारा में इलाज चल रहा था. मालूम हो हाथी 24 जून को आईइडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिससे वह चलने-फिरने में भी असमर्थ था.

लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बची हाथी की जान

वन विभाग और वनतारा की मेडिकल टीम ने कल शनिवार की देर शाम हाथी को ट्रैकुलाइज किया. इसके बाद उसे सारंडा के दीघा से जराईकेला ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल हाथी का रातभर इलाज चला, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद हाथी की जान नहीं बचायी जा सकी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हाथी के रेस्क्यू में आयी थी काफी मुश्किलें

सारंडा के घने जंगलों में घायल हाथी को खोजने और इलाज देने के लिए झारखंड और ओडिशा के विभिन्न वन क्षेत्रों से टीमें बुलायी गयी थी. हाथी की तलाश में कुल छह टीमें लगी थीं, जिनमें ओडिशा की वेटनरी डॉक्टरों की टीम भी शामिल थी. जंगल का इलाका दुर्गम होने और हाथी के लगातार मूवमेंट के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही थीं.

इसे भी पढ़ें

सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करने वाला जनसेवक सस्पेंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश

धनबाद, गढ़वा समेत झारखंड के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

VIDEO: मंत्री इरफान अंसारी की गोद में बच्चे ने कर दी सूसू, ठहाके मारकर हंसने लगे लोग, देखिए मंत्री का रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version