झामुमो विधायक के घर गूंजी किलकारियां, दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर की साझा
Jharkhand News: चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. उनकी पुत्रवधू ने बेटे को जन्म दिया. विधायक ने दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की.
By Dipali Kumari | July 8, 2025 5:11 PM
Jharkhand News: चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. उनकी पुत्रवधू ने बेटे को जन्म दिया. विधायक ने दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर अपने पोते की एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर साझा करते हुए विधायक ने लिखा “मेरा पौत्र, नन्हा दोस्त, दादा की पूंजी…आप सभी का आशीर्वाद बना रहे”. विधायक सुखराम उरांव को सोशल मीडिया यूजर्स दादा बनने पर बधाई दे रहे हैं.
लगातार दूसरी बार बने विधायक
सुखराम उरांव चक्रधरपुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने सबसे पहले 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और विधायक बने. इसके बाद 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2014 के चुनाव में झामुमो ने वापसी की और उसके नेता शशिभूषण समद यहां से विधायक चुने गए. 2019 में झामुमो के सुखराम उरांव फिर इस सीट से लड़कर विधानसभा पहुंचे और इसके बाद लगातार दूसरी बार 2024 में वापस जीत दर्ज की.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .