Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में एक वृद्ध महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Sameer Oraon | October 19, 2024 10:49 AM
an image

Jharkhand News, खरसावां, सचिंद्र दाश: पश्चिमी सिंहभूम में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गयी है. घटना शनिवार सुबह चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास की है. मृत महिला की पहचान सानो महतो (70 साल) के रूप में हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में आगे कुछ कहा जा सकेगी.

रेलवे पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह फुचुडुंगरी गांव की रहने वाली सानो महतो चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव के पास स्थित रेलवे पटरी पार कर रही थी. इस दौरान वह सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी. पोटोबेड़ा गांव बड़ाबाम्बो स्टेशन के समीप है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना आमदा ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

Also Read: Jharkhand News: राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा बैकलॉग का राशन

पुलिस कर रही है हर पहलू की जांच

आमदा ओपी के प्रभारी अविनाश कुमार ने सबसे पहले वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू की जांच कर रही है. जांच के बाद इस बारे में कुछ कहना सही होगा.

Also Read: मजदूरों के शहर में हाशिये पर श्रमिक यूनियनों के नेता, नहीं जीत पा रहे राजनीतिक दलों का भरोसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version