Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में अचानक नहर में छोड़ा गया पानी, 3000 एकड़ में धान की फसल बर्बाद

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में जल संसाधन विभाग के द्वारा अचानक पानी छोड़े जाने से धान की फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों ने विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

By Sameer Oraon | December 1, 2024 8:50 PM
feature

पश्चिमी सिंहभूम : चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत की नहर में जल संसाधन विभाग द्वारा अचानक पानी छोड़ दिये जाने से कृष्णापुर, लांडुपोदा, इंदकांटा, ठसकपुर, रामचंद्रपुर, टिकरचांपी, कोटुवा गांव के खेतों में पानी घुस गया है. इससे 3000 एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. रविवार को दर्जनों किसानों ने खेतों में उतरकर जल संसाधन विभाग के प्रति आक्रोश जताया. किसानों ने विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

किसानों ने क्षतिपूर्ति की मांग की, नहीं तो करेंगे एनएच जाम

खेत में पानी घुसने से किसान तैयार धान की फसल की कटाई भी नहीं कर पा रहे हैं. धान की खेतों में पानी भर गया है. इससे खेत कीचड़मय हो गया है. कई खेतों में घुटने भर पानी भर गया है. ऐसे में धान की कटाई मुश्किल हो गयी है. वहीं, नहर के किनारे वाले खेतों से किसान धान काटकर मेड़ पर सुखा रहे हैं. धान सूखने के बाद उसे खलिहान तक ले जायेंगे. किसानों का कहना है कि शनिवार को अचानक नहर में पानी छोड़ दिया गया है. जब खेत में पानी की जरूरत रहती है, तब नहर में पानी नहीं छोड़ा जाता है. अब जब धान की फसल पूरी तरह पककर तैयार हो चुकी है, धान कटनी भी शुरू हो गयी है, तब नहर में पानी छोड़ा जा रहा है. नहर में पानी छोड़ने की सूचना किसानों को नहीं दी जाती है. किसानों ने कहा कि हमलोगों का सालों भर की मेहनत बर्बाद हो गयी है. किसान क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर संबंधित विभाग एवं एनएच जाम करेंगे.

Also Read: TTPS में हुआ रिकॉर्ड 213 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन, कर्मचारियों को मिला ये फायदा

क्या कहते हैं किसान

किसानों ने आठ बिघा में धान की खेती की थी. इसमें 70 हजार रुपये खर्च हुए थे. 50 हजार रुपये लोन लिये हैं. अचानक नहर में पानी छोड़ देने के कारण सालों भर की कमाई बर्बाद हो गयी. विभाग इसकी क्षतिपूर्ति दें. अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

विजय लमाय, इंदकांटा

किसानों ने सात बिघा में धान की खेती की थी. इसमें 65 हजार रुपये खर्च हुए हैं. धान पक कर तैयार हो गया था. अचानक नहर में पानी छोड़ देने से धान पूरी तरह भींग गया. इससे उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ेगा. विभाग क्षतिपूर्ति करे, नहीं तो सड़क जाम किया जायेगा.

विजय महतो, इंदकांटा

छह बिघा में धान की खेती करने के लिए 70 हजार रुपये खर्च हुए थे. खेत में अचानक पानी भर जाने से सालों भर की मेहनत बर्बाद हो गयी है. किसानों को जल संसाधन विभाग यथाशीघ्र मुआवजा दे, नहीं विभाग का घेराव किया जायेगा.

सुदर्शन महतो, इंदकांटा

चार बिघा में 50 हजार रुपये खर्च कर धान की खेती की थी. विभाग की लापरवाही के कारण अचानक खेतों में पानी भर गया है. इससे धान की कटाई करने में मुश्किल हो रही है. मेरा परिवार भूखे मरने की स्थिति में है. विभाग मुआवजा दे.

चामरा सामड, इंदकांटा

Also Read: रांची में ‘डंडा कट्टा’ और ‘आदि चाला अयंग’ परिचर्चा का आयोजन, क्या बोले साहित्यकार महादेव टोप्पो?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version