सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करने वाला जनसेवक सस्पेंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में खुलेआम धुम्रपान करने वाले जनसेवक जगमोहन सोरेन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. मालूम हो मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने उपायुक्त सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके बाद त्वरित एक्शन लेकर जनसेवक को सस्पेंड किया गया.
By Dipali Kumari | July 6, 2025 2:47 PM
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में खुलेआम धूम्रपान करने वाले जनसेवक जगमोहन सोरेन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही जिला उपायुक्त ने मामले में उप विकास आयुक्त को विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है. मालूम हो सीएम हेमंत सोरेन ने इस संबंध में उपायुक्त को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था.
कल 5 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक युवक ने जनसेवक के सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने का एक वीडियो साझा कर सीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इस पर एक्शन लेते हुए सीएम ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देशनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए जनसेवक जगमोहन सोरेन को आज 6 जुलाई को पद से निलंबित कर दिया.
आदरणीय सर, निर्देशानुसार वीडियो में प्रदर्शित सरकारी कार्यालय में अशोभनीय कृत के लिए श्री जगमोहन सोरेन- जन सेवक को झारखंड सरकारी सेवक(वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)नियमावली-2016 के कंडिका 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा.. 1/2 https://t.co/jxPmK2btnL
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .