Jharkhand Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 18 घायल
Jharkhand Train Accident: मंगवाल को हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगियां बेपटरी हो गईं. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 18 घायल हैं.
By Ashish Srivastav | July 30, 2024 6:08 PM
Jharkhand Train Accident: झारखंड में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगियां करीब 04:00 बजे बेपटरी हो गईं. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया, जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
मौके पर किया गया प्राथमिक उपचार
घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाया गया. जिन्हें मामूली चोटे आईं, उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया.
दो लोगों की मौत
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और घायल हुए करीब 18 लोग को चक्रधरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार चल रहा है.
कुल 18 डिब्बे हुए बेपटरी
इस दुर्घटना में हावड़ा-मुंबई मेल (ट्रेन संख्या 12810) के कुल 18 डिब्बे बेपटरी हो गए. इसके अलावा, मालगाड़ी का एक डिब्बा भी प्रभावित हुआ है.
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनपहुंचे अन्य यात्री
दुर्घटना में प्रभावित अन्य सभी यात्रियों को बसों, रिजर्व एंबुलेंस और विशेष ट्रेन के माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया, ताकि वे अपनी आगे की यात्रा कर सकें.
घटना के तुरंत बाद चक्रधरपुर एवं जमशेदपुर के नजदीक के जिला अस्पतालों को अलर्ट किया गया. इसके साथ ही घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर चक्रधरपुर के निकट अस्पताल में पुलिस वाहन और एम्बुलेंस से भेजा गया, ताकि उनका इलाज किया जा सके.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .