Jharkhand Weather: झींकपानी में आंधी-बारिश ने मचायी तबाही, विशाल इमली का पेड़ घर पर गिरा
Jharkhand Weather: पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में आंधी-बारिश की वजह से काफी तबाही मची है. सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास सड़क पर एक पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर टोंटो पुलिस की टीम पहुंची और लोडर की मदद से सड़क से पेड़ को हटवाया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. सड़क पर आवागमन सुचारु हो पाया.
By Mithilesh Jha | June 9, 2025 9:32 PM
Jharkhand Weather| झींकपानी (पश्चिमी सिंहभूम), कमल खंडाइत : पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में आंधी-बारिश की वजह से काफी तबाही मची है. खासकर टोंटो प्रखंड में. सोमवार की शाम को टोंटो प्रखंड के दोकट्टा में एक विशाल इमली का पेड़ एक घर पर गिर गया. बागुन दोराईबुरु का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, घर के सदस्य चोटिल होने से बाल-बाल बच गये.
पेड़ गिरने से सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास जाम
सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास सड़क पर एक पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर टोंटो पुलिस की टीम पहुंची और लोडर की मदद से सड़क से पेड़ को हटवाया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. सड़क पर आवागमन सुचारु हो पाया.
इतना ही नहीं, आंधी-पानी की वजह से एसीसी कॉलोनी झींकपानी में क्लब रोड पर यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिर गया, तो मैनेजर बंगलो के पास 2 पेड़ गिर गये. पिछले 3 दिन से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को इस आंधी-बारिश ने राहत तो दी, लेकिन काफी नुकसान भी पहुंचाया है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .