West Singhbhum News : लेखापाल पर 6.24 लाख अवैध निकासी का आरोप, जांच शुरू

लेखापाल पर 6.24 लाख अवैध निकासी का आरोप, जांच शुरू

By ATUL PATHAK | May 10, 2025 11:50 PM
feature

सोनुआ. सोनुआ बीआरसी के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर रोमा चक्रवर्ती पर 6.24 लाख रुपए की अवैध निकासी का आरोप लगा है. पिछले दिनों इस मामले में सोनुआ निवासी रामगोपाल जेना ने डीसी से लिखित शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया कि लेखापाल द्वारा स्कूलों के शिक्षकों द्वारा दिये गये बिल वाउचर को गलत बताकर अपने करीबी वेंडर के बिल पर हस्ताक्षर कराकर रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस मामले की जांच करने के लिए शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो के नेतृत्व में जिला टीम सोनुआ बीआरसी पहुंची. इस मौके पर आरइइओ मनोहरपुर शालिनी डुंगडुंग, बीइइओ तपन सथपति भी मौजूद थे. अधिकारियों की मौजूदगी में लेखापाल से काफी देर तक पूछताछ की गयी. इसके अलावा लेखापाल द्वारा सोनुआ बीआरसी के बीपीओ राजीव सिन्हा और एमडीएम ऑपरेटर आशीष प्रमाणिक के खिलाफ की गयी शिकायत की भी जांच की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version