Majhgaon Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के निरल पुरती जीते, बीजेपी के बड़कुंवर गगराई को मिली हार

Majhgaon Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के निरल पुरती 59603 वोटों से जीते,

By Mithilesh Jha | November 23, 2024 5:56 PM
an image

Majhgaon Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड मझगांव विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी निरल पुरती ने भारतीय जनता पार्टी के बड़कुंवर गगराई को 59603 वोटों से हरा दिया है. निरल पुरती को कुल 94163 वोट मिले. जबकि, बड़कुंवर गगराई को 34560 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा.

झामुमो के निरल पुरती और भाजपा के बड़कुंवर गागराई थे आमने-सामने

इस सीट पर 3 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के निरल पुरती एक बार फिर से मैदान में थे. उनके खिलाफ भाजपा के बड़कुंवर गगराई चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने बहालेन चांपिया को टिकट दिया था.

70.8 फीसदी हुआ था मतदान, वोट करने में महिलाएं थीं आगे

पश्चिमी सिंहभूम जिले की 53-मझगांव (एसटी) विधानसभा सीट पर कुल 2,16,721 मतदाता वोटिंग के लिए पंजीकृत थे. इनमें 1,04,264 पुरुष, 1,12,448 महिला और 9 थर्ड जेंडर वोटर थे. इस विधानसभा सीट पर 70.8 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदाताओं में 1,53,447 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने वालों में 70,383 पुरुष 83,063 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर थे.

इन दलों ने मझगांव विधानसभा सीट पर उतारे थे अपने उम्मीदवार

इस विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया और राइट टू रिकॉल पार्टी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. 7 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव के मैदान में थे. कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इस विधानसभा सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

2009 में बड़कुंवर गागराई ने निरल पुरती को किया था पराजित

झारखंड राज्य बने के बाद हुए 4 विधानसभा चुनावों में 53-मझगांव (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर निरल पुरती ने 3 बार जीत दर्ज की है. भाजपा के बड़कुंवर गगराई ने उन्हें वर्ष 2009 के चुनाव में पराजित कर दिया था. इसके पहले 2005 में और बाद में वर्ष 2014 और 2019 के चुनावों में निरल पुरती ने हर बार बड़कुंवर गगराई को पराजित किया.

मझगांव विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार

क्रम सं.उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
1.निरल पुरतीझारखंड मुक्ति मोर्चा
2.बड़कुंवर गगराईभारतीय जनता पार्टी
3.बहालेन चांपियाभारत आदिवासी पार्टी
4.जोगेश कालुंडियाआंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
5.सुखदेव बिरुलीराइट टू रिकॉल पार्टी
6.चरण चाटरनिर्दलीय
7.डेविड सिंह कालुंडियानिर्दलीय
8.प्रकाश चंद्र लागुरीनिर्दलीय
9.प्रेम प्रकाश बिरुवानिर्दलीय
10.बिरसा बोयपायनिर्दलीय
11.माधव चंद्र कुंकलनिर्दलीय
12सरोती देवगमनिर्दलीय
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version