West Singhbhum News : पहले शराब पिलायी, फिर फरसे से गर्दन काटकर हत्या, गिरफ्तार

दो मई को बाइपी गांव की झाड़ियों से पुलिस ने शव बरामद किया था

By AKASH | May 8, 2025 10:45 PM
feature

दो मई को बाइपी गांव की झाड़ियों से पुलिस ने शव बरामद किया था आरोपी ने पुराने विवाद में सत्यप्रकाश की हत्या की : पुलिस प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर थाना की बाइपी पंचायत के बोड़दिरी टोला में हुई सत्य प्रकाश की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में सत्य प्रकाश की हत्या की गयी. आरोपी ने सबसे पहले सत्यप्रकाश को शराब पिलायी, फिर हत्या कर दी. आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद मोरन ने नशे में उसकी हत्या कर दी. इसके लिए छापेमारी दल का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि दो मई को बाइपी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास की झाड़ियों से युवक का शव बरामद किया गया था. शव के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किये गये थे. शव की पहचान 35 वर्षीय सत्य प्रकाश पूर्ति बाइपी निवासी के रूप में की गयी थी. पुलिस मामले की गंभीरता को लेते हुए चक्रधरपुर थाना में बीएनएस की धारा 103 और 238 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गयी. जांच में पुलिस ने बाइपी निवासी मोरन सिंह पूर्ति (36) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दोनों में किसी बात को लेकर पहले से आपसी विवाद चल रहा था. उस दिन भी शराब पीने के दौरान सत्य प्रकाश से लड़ाई-झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते ही बात बढ़ गयी और मोरन सिंह ने सत्य प्रकाश पर फरसे से हमला कर दिया. इससे सत्यप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फरसा, मृतक के कपड़े और बैग बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने विद्यालय की छत से खून के धब्बे, शराब की बोतलें व अन्य वस्तु पहले ही बरामद कर ली थी. इससे यह संकेत मिलता है कि घटना से पहले दोनों ने बैठकर शराब पी और इसके बाद झगड़ा शुरू हुआ. इस हत्याकांड के खुलासे में चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक प्यारे हसन, सुनील पांडेय, आकाश कुमार एवं चक्रधरपुर थाना के जवानों का योगदान रहा. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version