चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में गुरुवार शाम में आंधी-पानी से कई पेड़ गिर गए. बिजली तार पर पेड़ गिरने के कारण शहर में बिजली गुल हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक आंधी चलने लगी. तेज हवा के साथ बारिश भी होने लगी. करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही. इसमें दर्जनों स्थानों पर सड़कों पर पेड़ गिर गये. 5-6 स्थान पर बिजली तार पर पेड़ गिरने से तार टूट गए. इस कारण विद्युत विभाग को पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. बारिश थमने के बाद विद्युत विभाग तारों को दुरुस्त करने में लग गया. एनएच 75 पर कुसुम कुंज मोड़ के पास विशालकाय पेड़ बिजली तार पर गिर गया. इससे सबसे अधिक नुकसान हुआ. इससे मौसम का मिजाज सुहाना हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें