चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्थित भगवान वेंकटेश्वर (बालाजी) मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय पंचहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को सामूहिक कुमकुम एवं तुलसी पूजा की गयी. पूजा में बड़ी संख्या में शहर समेत दूर-दराज के लोग शामिल हुए. कुमकुम पूजा सुबह में शुरू हुई. पूजा में ढाई सौ से अधिक सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना की. जबकि कुंवारी कन्याओं ने परिवार की सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा की. कुमकुम और तुलसी पूजा का समापन दोपहर एक बजे हुआ. पूजा में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर सभी विधि-विधानों का निर्वहन किया गया. दोपहर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाभोग ग्रहण किया. प्रसाद तिरुपति के रसोइया ने तैयार किया था.
संबंधित खबर
और खबरें