चक्रधरपुर : डफली की धुन पर निकला माता का विसर्जन जुलूस, थिरके श्रद्धालु

शहर की लोको कॉलोनी में माता शीतला उत्सव का समापन, पांच दिनों तक माता शीतला की भक्ति में डूबे रहे लोग.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:07 PM
an image

चक्रधरपुर. शहर की लोको कॉलोनी में आयोजित पांच दिवसीय माता शीतला उत्सव का मंगलवार शाम को समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन कुंभ पूजा की गयी. मां की चरणों में कुंभ भोग चढ़ाया गया. इस दौरान पुजारी पार्थसारथी ने विधिवत पूजा करायी. पांच दिनों तक कॉलोनी के लोग माता की भक्ति में डूबे रहे. पी शंकरन और उनकी धर्मपत्नी पी साईं लक्ष्मी ने माता की चरणों में कुंभ भोग चढ़ाया. इसके बाद बारी-बारी से श्रद्धालुओं ने भी कुंभ भोग चढ़ाया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शाम को गाजे-बाजे के साथ भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस में श्रद्धालु डफली की धुन पर जमकर थिरके. विसर्जन जुलूस लोको कॉलोनी से निकलकर पोर्टरखोली, चांदमारी, तंबाकू पट्टी, बाटा रोड, पवन चौक, रेलवे ओवरब्रिज, इतवारी बाजार, पांचमोड़ होते हुए बालाजी मंदिर स्थित नीम पेड़ के पास पहुंचा. नीम पेड़ के पास पुजारी ने विधि विधान से पूजा करायी. इसके बाद भक्तों ने नम आंखों से माता की प्रतिमा को विसर्जन कर दिया. जिस रास्ते से माता का विसर्जन जुलूस गुजरा उस रास्ते में नीम के पत्तों से तोरणद्वार बनाये गये थे. श्रद्धालुओं ने जल एवं नीम के पत्तों से माता का स्वागत किया. माता शीतला के स्वागत में इतवारी बाजार के पास आर श्रीकांत राव द्वारा विद्युत सज्जा के साथ आकर्षक तोरण द्वार बनाये गये थे. यहां पर जमकर आतिशबाजी की गई. माता के विसर्जन जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version