West Singhbhum News : अंडर-17 में अंबर व अंडर-19 में मीना अव्वल

अंडर-17 में अंबर व अंडर-19 में मीना अव्वल

By ATUL PATHAK | May 9, 2025 9:45 PM
feature

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के ईश्वर संत अगस्तीन हाइस्कूल में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखींद्र नाथ सोरेन ने किया. मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि कैरम टैलेंट प्रतियोगिता के जरिए बच्चों की प्रतिभा में निखार आयेगी. बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी. वर्ग 9वीं से 12 वीं के बीच आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-17 सिंगल में सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्र अंबर समद व डबल में इसी विद्यालय के दुला चंपिया, करन बेसरा की जोड़ी पहले स्थान पर रही. अंडर-19 के सिंगल में आनंद बारीक तथा डबल में ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय के अनुराग आदित्य, शिवम यादव की जोड़ी विजेता बनी. गर्ल्स ग्रुप के अंडर-17 सिंगल में संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा रानी मुंडारी व डबल में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सिनी चांपिया, लक्ष्मी चेरोवा की जोड़ी विजेता रही. गर्ल्स अंडर-19 के सिंगल में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा मीना बाहंदा व डबल में इसी विद्यालय की स्नेहा महतो, स्नेहा होरो की जोड़ी को विजेता का खिताब मिला. मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, बीआरपी यशवंत नारायण कटियार, प्रदीप कुमार, शिल्पा विश्वकर्मा, लक्ष्मी महतो के अलावा संत अगस्तीन के प्राचार्य संजय डुंगडुंग व प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version