नोवामुंडी. आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के नेता सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत कादाजामदा ग्राम जामपानी में बन रहे उत्क्रमित हाई स्कूल जामपानी का निरीक्षण किया गया. जिप सदस्य को ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण कार्य में काफी अनियमितता व मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है. श्री तिरिया ने कार्यस्थल में संवेदक के मुंशी लक्ष्मण सिंह को पूछने पर बताया कि जो ड्रॉइंग में दिया गया है उसी मापदंड से हम लोग काम कर रहे हैं. श्री तिरिया ने कहा मुंशी को पूछने पर 16 मिमी की जगह 12 कोल्लम व टाइपिंग में एवं 8 मिमी का रिंग से बनाया जा रहा है. जो काफी निम्न स्तर का बिल्डिंग साबित होगा. वहीं मजदूरों को 250 से 350 रुपया मजदूरी दिया जा रहा है, जो श्रम कानून का खुलेआम उल्लंघन है. इस संबंध में उपायुक्त को अविलंब कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत करने का उन्होंने आश्वासन दिया. यह कार्य विशेष प्रमंडल चाईबासा के द्वारा किया जा रहा है. मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें