चाईबासा. जैक बोर्ड ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या 19 स्थित आदर्श नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय का परिणाम 96 फीसदी रहा. प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के 79 बच्चों में 76 उत्तीर्ण रहे. 17 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल कर ए ग्रेड प्राप्त किया. अपराजिता सिंकु व अंजलि गोप ने सभी विषयों में 80% से अधिक अंक हासिल किया. अपराजिता ने पीएम श्री जिला स्कूल द्वारा नवम वर्ग के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें