चिरिया. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने चिरिया सेल कंपनी के अधीन काम कर रहे ठेका और सप्लाई मजदूरों की समस्या को लेकर बीएसएल के महाप्रबंधक रवि रंजन से उनके कार्यालय में मजदूरों की उपस्थिति में वार्ता की. बैठक में कहा गया कि ठेका मजदूरों को पिछले 6 महीना से एडब्ल्यूए, बोनस और छुट्टी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. साथ-साथ सप्लाई कर्मियों का नहीं मिल रहा है. सप्लाई कर्मियों को समान काम के समान वेतन से वंचित किया जा रहा है. मेडिकल की सुविधा आदि को लेकर वार्ता की गई. इसपर जीएम ने आश्वस्त किया कि दो दिन के भीतर मजदूरों का बकाया एक डब्ल्यूए बोनस और छुट्टी का पैसा मजदूरों के खाते में भेज दिया जाएगा. वहीं सप्लाइ कर्मियों के समान काम का समान वेतन को लेकर कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही मजदूरों के योग्यता के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी की जायेगी. मौके पर गंगा ठाकुर, राजीव शांडिल, चारकू पान, मनोहर झा, रविन्द्र हरिजन, करमु लकवा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें