चक्रधरपुर. जिला संयोजक मंडली द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी पंचायत कमेटियों एवं वार्ड कमेटियों के गठन के बाद केंद्रीय कमेटी को भेजे गये प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है. मालूम रहे कि विगत 5 मार्च को जिला समिति द्वारा केंद्रीय समिति को प्रखंड व नगर कमेटी की सूची अनुमोदन के लिए भेजी गयी थी. केंद्रीय समिति द्वारा केवल टोंटो प्रखंड कमेटी में आंशिक संशोधन की गयी. शेष कमेटियां यथावत है. नवगठित प्रखंड व नगर कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आपके अधीन आने वाले केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र कमेटियों का विस्तार कर लें.
संबंधित खबर
और खबरें