Naxal Bandh 2025: नक्सली बंद के कारण पश्चिमी सिंहभूम में थमे बसों के पहिए, परेशान रहे यात्री
Naxal Bandh 2025: नक्सली बंद के कारण झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बसों के पहिए थमे रहे. सुबह से ही बसों का परिचालन नहीं हुआ. चाईबासा बस पड़ाव से विभिन्न रूटों के लिए रोजाना 120-130 यात्री बसों का परिचालन किया जाता है, लेकिन सुबह से ही बसें नहीं खुलीं. इससे यात्री काफी परेशान रहे. चाईबासा के बस ऑनर एसोसिएशन के मैनेजर जितेंद्र भगत ने बताया कि बसों का परिचालन ठप रहा.
By Guru Swarup Mishra | June 10, 2025 7:46 PM
Naxal Bandh 2025: चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली बंद का असर दिखा. मंगलवार को चाईबासा से रांची समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलने वाली लगभग 50 यात्री बसों का परिचालन ठप रहा. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड में दिनभर बसें खड़ी रहीं. इस कारण बस संचालक परेशान दिखे.
दिनभर परेशान रहे यात्री
चाईबासा बस पड़ाव से विभिन्न रूटों के लिए रोजाना 120-130 यात्री बसों का परिचालन किया जाता है, लेकिन नक्सली बंद के कारण 40 फीसदी यात्री बसों का परिचालन सुबह से ही ठप रहने के कारण सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना नहीं हो सके.
चाईबासा के बस ऑनर एसोसिएशन के मैनेजर जितेंद्र भगत ने बताया कि चाईबासा से रांची, सोनुवा, गोलईलकेरा, चांडिल और किरीबुरू सहित विभिन्न मार्गों पर बसों का परिचालन ठप रहा.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .