झारखंड के केड़ा वीर जंगल में मुठभेड़, महिला नक्सली समेत 2 कमांडर ढेर, 2 इंसास राइफल समेत इतनी चीजें बरामद

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली पुलिस की गोलियों का शिकार हो गये. 2 इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के इस्तेमाल के सामान मिले हैं.

By Mithilesh Jha | January 29, 2025 10:25 AM
an image

Table of Contents

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने बताया है कि झारखंड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन के जवानों की पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो गये. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से 2 इंसास राइफल समेत कई सामान बरामद किये हैं. मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर विनय गंझू उर्फ संजय गंझू उर्फ बारिया उर्फ भुखन उर्फ संजय और एरिया कमांडर हेमंती मंझियाईन के रूप में हुई है. विनय गंझू चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के लोमगा टोला कुसुम गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मंगल गंझू है. वहीं, हेमंती मंझियाईन बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के गोरगोरवा गांव की रहने वाली है. उसके पिता का नाम श्यामलाल मांझी है.

नक्सलियों की फायरिंग के बाद शुरू हुई मुठभेड़

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि सुबह 6:15 से 6:30 बजे के बीच पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सोनुवा थाना क्षेत्र के विलायती टोला, लोंजो, कुदाबुरू, जोजोदा, केराबीर, नचलदा और झरगांव के आसपास के पहाड़ी एवं जंगली इलाकों में 15 लाख रुपए के इनामी भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर अमित मुंडा के अपने दस्ते के साथ घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी. एसपी को सूचना मिली थी कि इस दस्ते में जोनल कमांडर संजय गंझू, सब-जोनल कमांडर प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया, सब-जोनल कमांडर सालुका कायम और एरिया कमांडर हेमंती मंझियाईन और अन्य इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया था.

एसपी ऑपरेशन के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ चला अभियान

मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के कई सामान बरामद किये हैं. पुलिस ने जंगल की चारों ओर से घेराबंदी करके नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी. सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी (ऑपरेशन), एसडीपीओ, सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

इन्होंने चलाया नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन

  • पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस
  • कोबरा 209 बटालियन
  • सीआरपीएफ 60 बटालियन
  • झारखंड जगुआर

घटनास्थल से मिले इतने सामान

  • इंसास राइफल – 2
  • 5.56 एमएम के 313 कारतूस
  • इंसास मैगजीन – 9 पीस
  • मेट्रोला सेट – 5 पीस
  • डेटोनेटर – 28
  • मैगजीन पाउच -2 पीस
  • काली वर्दी पैंट -4 पीस
  • काली वर्दी शर्ट – 2 पीस
  • मोबाईल फोन – 1
  • पेन ड्राईव – 15
  • काली बेल्ट – 3
  • कॉम्बैट टोपी – 2
  • पिट्ठू – 5
  • मोबाईल चार्जर – 6
  • पावर बैंक -1
  • रेडियो सेट – 3
  • सूखी बैटरी – 7
  • 9 वोल्ट की बैटरी – 4
  • बैटरी – 4
  • चार्जर – 1
  • सीलिंग – 5
  • टॉर्च – 5
  • रस्सी – 2
  • कंबल – 3
  • काला गमछा – 2
  • स्लीपिंग बैग – 1
  • हाथ घड़ी – 3
  • स्टैबिजलाइजर – 2
  • स्क्रू ड्राइवर – 3
  • जंगल शूज – 1 जोड़ी
  • जूती – 5 जोड़ी
  • लेखन सामग्री
  • डायरी
  • पानी की बोतल – 12
  • सिविल कपड़ा
  • छाता – 4
  • 5 लीटर का कैन
  • ओटीजी – 2 पीस
  • अन्य दैनिक उपयोग के सामान

इसे भी पढ़ें

29 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

मंईयां सम्मान योजना पर अबुआ बजट पूर्व बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version