Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद
Naxal News: झारखंड में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के 5 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान बलों को 2 आईईडी भी मिले हैं. पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन के नीचे विस्फोटक छिपा रखे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बंकर और विस्फोटक के साथ-साथ नक्सलियों के कई सामान भी मिले.
By Mithilesh Jha | July 12, 2025 3:08 PM
Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के सफाये का अभियान जारी है. सुरक्षा बलों के जवान जिला पुलिस बल के साथ मिलकर लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी दौरान झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त कर दिये. उनके द्वारा लगाये गये 2 परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किये. पुलिस ने शनिवार (12 जुलाई 2025) को यह जानकारी दी.
नक्सल रोधी कार्रवाई को बाधित करने के लिए माओवादियों ने लगाये थे विस्फोटक – पुलिस
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि माओवादियों ने नक्सल रोधी कार्रवाई को बाधित करने के लिए छोटानागरा क्षेत्र के जंगलों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपा रखे हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया.
सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किये 5 बंकर, डेटोनेटर और बम बरामद – एसपी
एसपी ने बताया कि शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 2 आईईडी बरामद किये और माओवादियों के 5 बंकरों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने बंकरों से डेटोनेटर और 3 बम सहित अन्य सामान भी बरामद किये.
एसपी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. एसपी ने कहा कि झारखंड से नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस बल का अभियान लगातार जारी रहेगा.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .