Naxal News: डीजीपी अनुराग गुप्ता का दावा, तीन महीने में झारखंड से नक्सलियों का होगा सफाया

Naxal News: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चाईबासा में कहा कि तीन महीने में झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा. 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो चुकी है. शेष के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | December 21, 2024 10:28 PM
an image

Naxal News: चाईबासा-झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह ने शनिवार को चाईबाासा समाहरणालय सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की. करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद डीपीजी ने कहा कि झारखंड में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो गयी है. बाकी पांच प्रतिशत को तीन महीने में समाप्त कर दिया जाएगा.

नक्सल समस्या के खात्मे की बनी रणनीति


झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चाईबासा में बताया कि सीआरपीएफ डीजी के मार्गदर्शन में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस एजेंसी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि अगले तीन महीने में चाईबासा समेत झारखंड से नक्सल समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने पिछले दिनों गुदड़ी प्रखंड में हुई घटना पर कहा कि आज की बैठक में यह मुद्दा नहीं था. यह लोकल मुद्दा है. बैठक में पूरे राज्य की नक्सल समस्या का विश्लेषण किया गया.

डीजीपी ने नक्सल प्रभावित पोस्ट का भी किया निरीक्षण


बैठक में सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान एवी होमकर, आईजी, डीआईजी स्पेशल ब्रांच, आईबी और सीआरपीएफ के ऑफिसर एवं बोकारो, गिरिडीह, सरायकेला और खूंटी के एसपी शामिल हुए. इस बैठक के बाद पदाधिकारियों और जवानों का हौसला बुलंद दिखा. चाईबासा आने से पहले डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सल प्रभावित टोंटो और रेंगड़ा के सीआरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया.

Also Read: Opium Cultivation: ‘अफीम की खेती किसी भी हाल में नहीं हो’ झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और DGP अनुराग गुप्ता का सख्त निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version