नक्सलियों ने टोंटो जंगल में छिपा रखे थे इतने हथियार और विस्फोटक, पुलिस ने बरामद किये
Naxal News: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो के जंगलों में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक छिपाकर रखे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को ये नक्सली डंप मिले हैं.
By Mithilesh Jha | March 13, 2025 9:05 PM
Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली डंप (जमीन के नीचे) से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद हुए हैं. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखे थे. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
वनग्राम सरजोमबुरु और जिम्कीइकीर के आसपास सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों ने वनग्राम सरजोमबुरु और जिम्कीइकीर के आसपास सर्च अभियान शुरू किया था. इस बीच जिम्कीइकीर वन क्षेत्र में नक्सल डंप का पता चला, जिसमें विस्फोटक, हथियार, कारतूस और दैनिक उपयोग की सामग्रियां मिलीं. उन्होंने बताया कि अभियान में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल रहे. पिछले 3 वर्षों से लगातार भाकपा माओवादी के खिलाफ गोइलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों का अभियान चल रहा है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .