बंदगांव. मुरहू पुलिस ने बुधवार को वर्षों से फरार पीएलएफआइ नक्सली बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा मुंडारी (18) को गिरफ्तार किया है. वह चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के लुंबई गांव का रहने वाला है. बिरसा मुंडा के खिलाफ मुरहू थाना में 28 जुलाई 2023 को भादवि की धारा 385/387/427 तथा धारा 25 (1ए)/25 (1बी)ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. इसके अलावा तीन अन्य मामले भी बिरसा के खिलाफ मुरहू थाने में दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. दो साल बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने इश्तेदार भी जारी किया था. वह लंबे समय से जबरन वसूली, हथियार कानून उल्लंघन और अन्य संगीन अपराधों में संलिप्त था.
संबंधित खबर
और खबरें