West Singhbhum News : दर्जनभर से अधिक मामलों में संलिप्त फरार नक्सली गिरफ्तार

बंदगांव. मुरहू पुलिस ने दबोचा, लुंबई गांव का है रहने वाला

By ANUJ KUMAR | April 2, 2025 11:59 PM
feature

बंदगांव. मुरहू पुलिस ने बुधवार को वर्षों से फरार पीएलएफआइ नक्सली बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा मुंडारी (18) को गिरफ्तार किया है. वह चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के लुंबई गांव का रहने वाला है. बिरसा मुंडा के खिलाफ मुरहू थाना में 28 जुलाई 2023 को भादवि की धारा 385/387/427 तथा धारा 25 (1ए)/25 (1बी)ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. इसके अलावा तीन अन्य मामले भी बिरसा के खिलाफ मुरहू थाने में दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. दो साल बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने इश्तेदार भी जारी किया था. वह लंबे समय से जबरन वसूली, हथियार कानून उल्लंघन और अन्य संगीन अपराधों में संलिप्त था.

सारंडा में पांच किलो का आइइडी बरामद, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

मनोहरपुर. सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा थाना के थोलकोबाद जंगल में सुरक्षा बलों की ओर बुधवार को सर्च अभियान चलाया जा रहा था. जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भाकपा माओवादियों ने पांच किलो का आइइडी लगा रखा था. सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे बरामद कर नष्ट कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आइइडी बरामद होने की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version