West Singhbhum News : गर्भ में नवजात की मौत मामले में आयोग ने छह सप्ताह में रिपोर्ट मांगी

गर्भ में नवजात की मौत मामले में आयोग ने छह सप्ताह में रिपोर्ट मांगी

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 10:47 PM
an image

चक्रधरपुर. पूर्वी सिंहभूम की रहने वाली पूनम दास जो एक गर्भवती महिला थी. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर लाया गया था. यहां बेड नहीं मिलने के कारण पूनम दास को जमीन पर लेटने को मजबूर हो गई थी. इस तरह उसे 27 घंटा फर्श पर ही रहना पड़ा था. डॉक्टरी चेकअप के बाद पेट में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. एमजीएम अस्पताल के गैर जिम्मेदाराना कार्य और अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ था. इसके बाद चक्रधरपुर के मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने इस मामले को लेकर चेयरमैन मानवाधिकार आयोग दिल्ली, मुख्य सचिव झारखंड सरकार व उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था. मानव अधिकार आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड सरकार के सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और उपायुक्त जमशेदपुर को नोटिस निर्गत किया है. इसमें कहा गया कि अगर सभी संबंधित विभाग 6 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराती है तो फिर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 13 का उपयोग करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version