प्रतिनिधि, चाईबासा
तीन माह पहले मजदूरी करने पति गया बाहर
लोगों ने बताया कि शादी हुए दो साल हो गये हैं. लेकिन कोई संतान नहीं है. उसका पति तीन माह पूर्व मजदूरी करने के लिए आंध्रप्रदेश चला गया है. पति के बाहर जाने के बाद महिला अपने सास-ससुर के साथ ही रहती थी. मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि बहू घर की साफ-सफाई से लेकर सारा काम करती थी. लेकिन वह अलग कमरे में सोती थी. सोमवार को सुबह से ही बहू दिखायी नहीं दी. लोगों ने सोचा कि बहू अपने कमरे में ही होगी. शाम करीब पांच बजे जब उसके कमरे की ओर खोजबीन करने गये तो घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा. ससुराल वालों ने बताया कि बहू के साथ किसी तरह की झगड़ा नहीं किया है. लेकिन बहू ने फांसी क्यों लगा ली, इसकी कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है कि उसका पति के साथ फोन पर किसी बात को लेकर कुछ कहसुनी हुई होगी. इधर, पुलिस थाना में यूडी कांड दर्ज कर कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी