West Singhbhum News : अब प्रखंड से मिलेगा प्लस टू शिक्षकों का वेतन
पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने उपायुक्त के प्रति जताया आभार
By AKASH | May 15, 2025 11:02 PM
चक्रधरपुर/चाईबासा.
झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महासचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की. बीते दिनों वेतन भुगतान की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की गयी. उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वेतन भुगतान की प्रक्रिया को परिवर्तन करते हुए जिले के 18 प्रखंडों के डीडीओ कोड आधारित विद्यालयों को निकासी एवं व्ययन अधिकृत की गयी है. 18 प्रखंडों के उन विद्यालयों में अब नये तरीके से वेतन भुगतान की शुरुआत हो चुकी है.
प्रत्येक प्रखंड में एक डीडीओ विद्यालय
बना
इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में एक डीडीओ विद्यालय बनाया गया है. इसमें विभिन्न कोटि के विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी का वेतन भुगतान अब प्रखंड से ही होगा. पूर्व में वेतन भुगतान की प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से शिक्षक एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति विवरणी को जमा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एवं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जाना पड़ता था. अब प्रखंड की निकासी एवं व्ययन विद्यालय में ही जमा करना पड़ेगा. इससे शिक्षकों को काफी आसानी होगी एवं वेतन भुगतान समय पर हो सकेगा. साथ ही वेतन भुगतान में कोई समस्या नहीं होगी. वेतन भुगतान की इस नई प्रक्रिया से शिक्षक एवं कर्मचारियों में काफी खुशी है. उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को यह आश्वासन दिया और कहा कि आपलोग अपने विद्यालय में अच्छे तरीके से शिक्षण कार्य कीजिए. कोई भी समस्या है तो आपलोग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. उसका निराकरण जल्द से जल्द कर दिया जायेगा. उपायुक्त से मिलने वालों में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ जिला इकाई पश्चिम सिंहभूम की अध्यक्ष शिल्पा गुप्ता, जिला सचिव चंदन कुमार, दौलत सिंह यादव, संजय देवगम, नीतू मिश्रा तथा 18 प्रखंडों से आये विभिन्न कोटि के शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .