West Singhbhum News : साहस व संकल्प का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर : आर्य

साहस व संकल्प का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर : आर्य

By ATUL PATHAK | May 9, 2025 9:50 PM
feature

मनोहरपुर : डीएवी चिरिया में ”ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शिक्षक करण सिंह आर्य ने बच्चों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित करते भारत की गरिमा का बखान किया. प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह के मार्गदर्शन में करण सिंह आर्य ने कहा कि ”ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की अस्मिता, साहस और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह उन मासूम जिंदगियों के न्याय का परिणाम है जो पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए थे. डीएवी चिरिया के बच्चों ने भारत माता के जयकारे लगाये. शिक्षकों ने कहा कि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबित कर दिया है कि भारत अब शब्दों से नहीं, सर्जिकल और मिसाइल स्ट्राइक से जवाब देता है. यह कार्रवाई अमर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है. मौके पर शिक्षकों में राकेश मिश्रा, मौसमी दासगुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एसके पांडेय, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तन्मय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version