मनोहरपुर स्टेशन में यात्रियों को मिलेंगी उच्चस्तरीय सुविधाएं

रेल अधिकारियों ने मनोहरपुर स्टेशन में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:16 PM
an image

मनोहरपुर. डीआरयूसीसी के सदस्य डॉ सुभाष चंद्र लेंका, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर तपन मंडल ने मंगलवार को मनोहरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्य रूप से मनोहरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म में पानी की सुविधा, शौचालय आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म स्थित दुकान के सामानों की भी जांच की. स्टेशन प्रबंधक हेमंत कुमार से आवश्यक पूछताछ की. सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को कई दिशा निर्देश दिया. मौके पर अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसमें यात्री सुविधा के कई सारे कार्य किये जायेंगे. सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.

टाटा-एलेप्पी व अहमदाबाद ट्रेन के ठहराव की मांग

खड़गपुर रेल मंडल में 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

रद्द होने वाली ट्रेनें

22330/22329 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 5 व 6 जून को

ये इएमयू ट्रेनें खड़गपुर में होंगी शॉर्ट टर्मिनेंट

38807 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38809 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक

38815 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38817 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक

38829 हावड़ा-मिदनापुर लोकल 4 से 9 जून तक38831 हावड़ा-मिदनापुर लोकल यात्रा 4 से 8 जून तक

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version