मनोहरपुर. डीआरयूसीसी के सदस्य डॉ सुभाष चंद्र लेंका, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर तपन मंडल ने मंगलवार को मनोहरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्य रूप से मनोहरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म में पानी की सुविधा, शौचालय आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म स्थित दुकान के सामानों की भी जांच की. स्टेशन प्रबंधक हेमंत कुमार से आवश्यक पूछताछ की. सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को कई दिशा निर्देश दिया. मौके पर अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसमें यात्री सुविधा के कई सारे कार्य किये जायेंगे. सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें