आनंदपुर. सांसद जोबा माझी व विधायक जगत माझी ने आनंदपुर प्रखंड में शनिवार को चार पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसमें रोबकेरा पंचायत के कोइंजाली गांव को जोड़ने के लिए गोयराबेड़ा सीमा से लोवासुकरा सीमा तक, बिंजु पंचायत के चारबंदिया से बुढ़ीबिल सीमा तक, झारबेड़ा पंचायत के सिदुवा आरइओ सड़क से अगापित तोपनो के घर तक तथा आनंदपुर पंचायत के कुड़ना पीडब्ल्यूडी सड़क से लोपो तोपनो के घर तक सड़क और पुल का निर्माण डीएमएफटी फंड से किया जायेगा. मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा सभी गांव, टोला की मुख्य सड़कों से जोड़ने का उद्देश्य रखा गया है. विधायक ने कहा कि चारों सड़क के लिए ग्रामीणों ने मांग रखी थी. ग्रामीण अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क बनाना सुनिश्चित करें. मौके पर प्रताप रुद्र सिंहदेव, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, राजू सिंह, पिंटू जैन, सिलब्रुस तिर्की, जयवंत एक्का, मुनीलाल सुरीन, बुद्धेश्वर धनवार, सुषमा तोपनो, नीरज सुरीन समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें