प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर बकरीद को लेकर मंगलवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रेम और सौहार्द से त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद मनाने का निर्णय समिति के सदस्यों ने लिया. इसके साथ ही दोनों समुदायों के द्वारा पर्व के दिन सेकेंड टाइम दुकान बंद करने का आग्रह किया गया. इस दौरान जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने शांति समिति सदस्यों से कहा कि आप सब सभी पर्व को भाइचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाते आ रहे हैं, यह बकरीद पर्व भी शांतिपूर्ण तरीके से मनायें. वहीं, सीओ मनोज मिश्रा ने कहा कि एकता व भाईचारा की मिसाल को कायम रखते हुए पर्व त्योहार मनाने की आवश्यकता है. थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कि पर्व के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा. उन्होंने कहा सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य किसी सोशल साइट पर भ्रामक फोटो या वीडियो डालने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ पर्व मनाने के साथ प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मौके पर अभिमन्यु कुमार, संजय कुमार सिंह, अजय सिंह, सोमाय टुडू, मतीन अहमद, प्रदीप गुप्ता, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, रघुनाथ साव, अफरोज आलम, सम्मी अफरोज, पवन कुमार सिंह, अफताब आलम, जावेद इकबाल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें