West Singhbhum News : आकर्षण का केंद्र बना 50 हजार का कश्मीरी बकरा

आकर्षण का केंद्र बना 50 हजार का कश्मीरी बकरा

By ATUL PATHAK | May 19, 2025 10:58 PM
an image

जैंतगढ़. जैंतगढ़-चंपुआ में मुस्लिम समाज के लोग बकरीद की तैयारी में जुट गए हैं. बकरीद में कुर्बानी देने के लिए एक से बढ़कर एक बकरे लाए जा रहे हैं. इस बार देसी बकरों के साथ इलाहाबादी, गुलबर्गी और कानपुरी बकरे भी लाये जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग कश्मीरी और लद्दाखी बकरे भी ला रहे हैं. चंपुआ निवासी मो कविश जमील का 50 हजार रुपये का कश्मीरी बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उसके सिंग हिरण की तरह है. बाल याक बैल की तरह है. देखने में सुंदर होने के साथ फुर्तीला भी है. कविश ने बताया कि बकरा ठंड में रहने का आदि है. यह दाना और चना खाता है. साफ-सफाई और तापमान का पूरा ख्याल रखना पड़ता है. लोग बकरे को शौक से देखने जा रहे हैं. आसपास में बकरे की खूब चर्चा हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version