चक्रधरपुर. राजा नरपत सिंह बालिका उच्च विद्यालय व रानी रसाल मंजरी स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस व जल संरक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने धरती मां की रक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सबसे पहले विद्यार्थियों ने पृथ्वी संरक्षण पर भाषण, कविता-पाठ तथा लघु नाटिका प्रस्तुत की. इसमें विद्यार्थियों ने लोगों को धरती के प्रति अपने उत्तरदायित्व का बोध कराया. विद्यालय की शिक्षिका नीतू साहू ने कहा कि हमारी धरती मां संकट में हैं. इन्हें बचाना हम सबका कर्तव्य है. यदि प्रत्येक बच्चा अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाये और उसका पालन-पोषण करे, तो धरती दोबारा हरी-भरी हो सकती है. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि प्लास्टिक का उपयोग कम करें, जल संरक्षण करें और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील बनें. उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि प्रतिदिन का संकल्प बनना चाहिए. सभा के उपरांत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली निकाल कर लोगों को पौधे लगाओ, जीवन बचाओ, जल ही जीवन है के प्रति जागरूक किया. सबसे पहले विद्यालय में पौधरोपण किया गया. बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया. धरती बचाओ विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में सविता महतो, नीतू साहू, पदमाशिनी, तनु सिंह, श्रवण महतो, अभिनव कुमार, यशोदा महतो, हारा प्रधान, शिल्पी आनंद आदि शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें