Table of Contents
- पीएम मोदी ने झारखंड बनाने का श्रेय वाजपेयी को दिया
- डीबीटी का किया जिक्र
- झारखंड की धरती से आयुष्मान भारत योजना लांच की
- जल, जंगल और जमीन पर जेएमएम ने दिया धोखा
PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने चाईबासा में कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की धरती है. कांग्रेस ने झारखंड का कभी सम्मान नहीं किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया और कहा कि इंडी गठबंधन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विरोध किया था.
पीएम मोदी ने झारखंड बनाने का श्रेय वाजपेयी को दिया
प्रधानमंत्री ने सभा में झारखंड बनाने का क्षेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने झारखंड बनाने का घोर विरोध किया था. उन्होंने बीजेपी की दूर दृष्टि का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी की यह ताकत थी की झारखंड का निर्माण हुआ.
डीबीटी का किया जिक्र
पूर्व की कांग्रेस सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि पहले सरकार एक रुपया भेजती थी तो 85 पैसे भ्रष्टचारी मार लेते थे. अब केंद्र की मोदी सरकार 1 रुपये भेजती है तो पूरे 100 पैसे खाते में पहुंचते है.
झारखंड की धरती से आयुष्मान भारत योजना लांच की
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबा साहब की जयंती के दिन आयुष्मान भारत योजना झारखंड की धरती से लांच की. दुमका की धरती से मुद्रा योजना की शुरुआत की गई.
जल, जंगल और जमीन पर जेएमएम ने दिया धोखा
पीएम ने जेएमएम के नारे जल, जंगल और जमीन का जिक्र करते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार छीना है. कांग्रेस और जेएमएम इसे अपनी जागीर समझती है. झारखंड सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे राज्य में खान-खनिज की लूट मची हुई है.
Also Read : PM Modi Jharkhand Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, स्वागत को तैयार रांची
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी