Video: झारखंड में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी में मुठभेड़, IED ब्लास्ट में CRPF एसआई घायल
Police Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ एसआई सुबोध कुमार घायल हो गए. उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.
By Guru Swarup Mishra | March 18, 2025 4:31 PM
Police Naxal Encounter: चाईबासा (भागीरथी महतो)-पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम राधा पोड़ा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (भाकपा माओवादी) एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए. इस दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ-134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कई सामान बरामद किए गए.
सर्च ऑपरेशन में मिली विस्फोटक सामग्री
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम, हाथीबुरू और लोवा बेड़ा के आसपास सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. यहां से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली. नक्सली डंप से भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किए गए. सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते की सहायता से इसे नष्ट कर दिया गया. नक्सली डंप से दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गयी. कॉडेक्स वायर 20 मीटर, इलेक्ट्रिक 50 नग, सीरीज 40 पीस समेत अन्य सामग्री जब्त की गयी है.
नक्सल अभियान रहेगा जारी-आशुतोष
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भाकपा माओवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कई आईईडी ब्लास्ट कर चुके हैं. कई की जान जा चुकी है. ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. एक बार फिर भाकपा माओवादियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एसआई को नुकसान पहुंचा है. रांची में उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने कहा कि नक्सल अभियान आगे भी जारी रहेगा.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .