Video: झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, IED ब्लास्ट में 1 जवान शहीद, 1 घायल, हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Police Naxal Encounter In Jharkhand: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी बम ब्लास्ट में कोबरा और जगुआर के 1-1 जवान घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. हादसे में जवान सुनील धान शहीद हो गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहादत पर शोक जताया है.

By Guru Swarup Mishra | April 12, 2025 6:56 PM

Police Naxal Encounter In Jharkhand: मनोहरपुर (चाईबासा) राधेश सिंह राज-पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जराइकेला से बड़ी खबर आ रही है. आज शनिवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोरा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए एक के बाद एक आईईडी बम ब्लास्ट में दो जवान विष्णु सैनी और सुनील धान घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया. सुनील धान की स्थिति काफी गंभीर थी. हादसे में वे शहीद हो गए. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शहादत पर शोक जताया है.

राधापोरा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 203 बटालियन के हेड कांस्टेबल विष्णु सैनी का रांची में इलाज चल रहा है. झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान इस विस्फोट में शहीद हो गए. पश्चिम कोल्हान रेंज के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर राधापोरा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. तभी नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. दोनों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: झारखंड में जनसेवक का बदलेगा नाम, 90 फीसदी काम कृषि विभाग का करेंगे, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की बड़ी घोषणा

नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान किए गए हैं तेज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के अन्य जंगलों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने जल्द ही नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान किया है. इस कारण इन इलाकों में अभियान तेज कर दिए गए हैं. कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वांछित बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की गुप्त सूचना पुलिस को मिली है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ समय से नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार आईईडी बम विस्फोटों का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, इन सब के बीच सुरक्षा बलों को कई अहम कामयाबियां भी मिली हैं. कई नक्सली कैंपों को ध्वस्त किया गया है और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सिर में मारी गोली, रेता गला, झारखंड में 20 साल की बिटिया से ऐसी दरिंदगी कि कांप जाएगी रूह

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version