चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर रेल मंडल की वर्ष 2025 की पहली मंडल स्तरीय दो दिवसीय पीएनएम की बैठक शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया की अध्यक्षता में हुई. दूसरे दिन 30 में 20 मुद्दों पर सहमति बनी. बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिये गये. मंडल संयोजक एमके सिंह व केंद्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा ने कहा कि पीएनएम में 30 मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया. इसमें 20 मुद्दों पर रेलवे प्रशासन की सहमति बनी. इससे रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याएं दूर होंगी. डीआरएम श्री हुरिया ने सभी को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याओं को लेकर रेलवे संवेदनशील है. सभी समस्याओं का जल्द निराकरण का प्रयास होगा. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा समेत सभी विभागों के अधिकारी व मेंस यूनियन की सभी शाखाओं के सचिव व अध्यक्ष मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें

