खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : मुंबई-हावड़ा रेल हादसे पर रेलवे में मुआवजे की घोषणा कर दी है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने घटना स्थल पहुंच कर रेल हादसे की जानकारी ली.
रेलवे जीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
रेलवे जीएम ने राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली और मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से चोट लगने वालों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. एसइ रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है और आठ यात्रियों के घायल हुए है. उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ईलाज के भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
The Ministry of Railways announces Ex gratia of ₹ 10 Lakh to the family of deceased, ₹ 5 Lakh towards grievous injuries, ₹ 1 Lakh for simple injuries in the train 12810 derailment.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 30, 2024
कैसे हुआ हादसा
जीएम मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह 3:40 बजे हुई. राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 बजे क्रॉस की थी. राजखरसावां और बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना घटित हुई, वहां मालगाड़ी डीरेल हुई थी. इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि राहत और बचाव की जाए. थर्ड लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जा रहा है. 18 से 24 घंटे के बीच मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु होने की संभावना है.
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी