6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हमदान खलीक

Ramadan Mubarak: झारखंड में 6 साल का बच्चा रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख रहा है. एक रोटी और एक प्याली दूध की सेहरी करके उसने 14 घंटे का पहला रोजा रखा.

By Mithilesh Jha | March 4, 2025 7:21 PM
an image

Ramadan Mubarak: झारखंड में एक 6 साल के बच्चे ने 14 घंटे का रोजा रखा. उसकी चाहता है कि वह रमजान के सभी 30 रोजे रखे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में रहने वाला यह बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है. फिर भी अपने धर्म में इसकी पूरी आस्था है. जगन्नाथपुर की नूर सबा और खलीलुर्रहमान के बेटे हमदान खलीक ने रविवार को अपने जीवन का पहला रोजा रखा था. उसने नमाज अता करने के साथ कुरआन की तिलावत भी की.

मां के मना करने पर भी नहीं माना हमदान खलीक

हमदान की मां नूर सबा ने बताया कि तपती धूप और 14 घंटे का रोजा होने के कारण वह हमदान को रोजा रखने से मना कर रहीं थीं, लेकिन वह नहीं माना. अजान से 10 मिनट पहले उठकर रोजा रखने की जिद पर अड़ गया. सेहरी के नाम पर उसने मात्र एक रोटी और एक प्याला दूध लिया.

हमदान ने कहा- महामारी, बुराई समाप्त करने की दुआ करूंगा

हमदान ने कहा कि वह रमजान के पवित्र माह के पूरे रोजे रखना चाहता है. वह लोगों से आग्रह करता है कि वे उसके लिए दुआ करें कि अल्लाह उसे पूरे रोजे रखने की तौफीक दे. हमदान कहता है कि वह अल्लाह से रोजे रखकर दुनिया से महामारी, बुराई, ईर्ष्या-द्वेष समाप्त करने की दुआ करेगा.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

‘सुना है कि अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ कुबूल करते हैं’

हमदान खलील ने कहा कि उसने अपने माता-पिता (अम्मी-अब्बू) से रोजा रखना सीखा है. उसका कहना है कि उसने अपने माता-पिता से सुना है कि अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ क़ुबूल करते हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा

साइबर ठगी का सदमा सह न सका झारखंड का किसान, 68 हजार रुपए गंवाने के बाद लगा ली फांसी

4 मार्च को कहां है सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके यहां कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

Weather Today: रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में पारा गिरा, झारखंड में 2-4 डिग्री तक और घटेगा पारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version