चक्रधरपुर.चक्रधरपुर की रेलवे कॉलोनी हरिजन बस्ती स्थित विंजय अखाड़ा में 1947 से रामनवमी जुलूस निकाला जा रहा है. शुरू में कॉलोनी के कुछ लोगों ने मिलकर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर पूजा पाठ कर शुरू की थी. इसके बाद धीरे-धीरे अखाड़ा का विस्तार होते रहा. अखाड़ा परिसर में श्रीराम भक्त हनुमान की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके बाद यहां प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. पूरे कॉलोनीवासी इस रामनवमी जुलूस में शामिल होकर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को मनाते हैं. नवमी के पहले दिन से अखाड़ा में पूजा पाठ की जायेगी. तत्पश्चात अखाड़ा में सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज करतब दिखायेंगे. रामनवमी जुलूस को लेकर विंजय अखाड़ा के सदस्यों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. हनुमान की प्रतिमा का रंग-रोगन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें