West Singbhum News : रेडक्रॉस में एंबुलेंस की व्यवस्था होगी : एसडीओ

रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर दिया जोर

By ANUJ KUMAR | April 15, 2025 11:44 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने की. बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सम्मानित सदस्य शामिल हुए. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त एवं जनोपयोगी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर कई निर्णय लिये गये. बैठक का मुख्य उद्देश्य रेडक्रॉस की गतिविधियों को जनहित में अधिक प्रभावशाली एवं सुव्यवस्थित बनाना रहा. बैठक में यह निर्णय लिया गया. एंबुलेंस की व्यवस्था का निर्णय : बैठक में महसूस किया गया कि रेडक्रॉस सोसाइटी, चक्रधरपुर के पास स्वयं की एम्बुलेंस नहीं होने से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा आती है. इस समस्या के समाधान के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. शवों के सुरक्षित और अस्थायी संरक्षण के लिए सोसाइटी में डीप फ्रीजर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. ब्लड स्टोरेज सेंटर की पुनः शुरुआत : अनुमंडल अस्पताल में पूर्व में संचालित ब्लड स्टोरेज सेंटर को दोबारा शुरू करने की दिशा में पहल करने का निश्चय किया गया, ताकि आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. नियमित बैठक आयोजित करने का निर्णय : स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक दो सप्ताह के अंतराल पर शनिवार को नियमित बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जांच शिविरों का आयोजन : आम जनता के स्वास्थ्य हित में समय-समय पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन करने का निर्णय लिया गया. युवाओं और नागरिकों में प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फर्स्ट एड ट्रेनिंग शिविरों का नियमित आयोजन करने पर सहमति बनी. नशा मुक्ति, वाहन सुरक्षा जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच से जुड़े कार्यक्रमों को विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सोसाइटी के कार्यों को और व्यापक रूप से समाज तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे और सहमति से यह निर्णय लिया गया कि रेडक्रॉस सोसाइटी चक्रधरपुर समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं एवं जागरूकता अभियान सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी. बैठक के अंत में चेयरमैन श्रुति राजलक्ष्मी ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे मानव सेवा के इस पवित्र उद्देश्य में समर्पित भाव से सहभागी बनें. रेड क्रॉस के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जनहित के कार्यों को साकार करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version