मिक्की माउस व फास्ट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे शहरवासी
संवाददाता, चाईबासा
रख-रखाव के अभाव में बदहाल हो गया था पार्क
इधर, पार्क की बंदोबस्ती होने के साथ ही पूर्व में बहाल केयरटेकर ने इस पार्क को छोड़ दिया और देखरेख के अभाव में पार्क उजाड़ हाेने लगा. स्थिति यह रही कि पार्क की सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर फाउंनटेन व घास आदि खराब हो गये. परिसर स्थित शौचालय की साफ-सफाई भी प्रभावित होने लगी. ऐसे में दादा-दादी और बच्चों का यहां आना बंद हो गया.
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 200 अंक हासिल करने की तैयारी
————————-
पार्क में ये सुविधाएं होंगी बहाल
इस पार्क में टी स्टॉल लगाये जायेंगे
यहां लोग मसाजर मशीन से मसाज करेंगे
मछलियों के एक्यूरियम में पांव रखकर आनंद कर लुत्फ
——————————————–
पार्क को जब मैंने बंदोबस्त कराया था, उस समय पार्क की स्थिति अच्छी नहीं थी. पार्क में लाइट आदि लगवाया गया है. बैठने के लिए हट बनाये जा रहे हैं. साफ-सफाई व पानी पटाने के लिए तीन कर्मी को वहां बहाल किया गया है. जल्दी ही यह पार्क शुरू हो जायेगा. इसे बेहतर बनाने के लिए अब तक चार लाख से ज्यादा रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी