प्रतिनिधि, चाईबासा मुफ्फसिल थाना के डिलियामार्चा गांव के डाबूबासा के पास दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान डिलियामार्चा निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी महती तियु व घायल चरण सोय के रूप में की गयी. हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए दोनों को सदर अस्पताल चाईबासा ले गये. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महती तियु को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल चरण सोय का उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि महती तियु मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बारीजोल गांव से बाइक से अपना घर डिलियामार्चा आ रहा था. वहीं चरण सोय डिलियामार्चा से बारीजोल गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में डाबूबासा के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब सात बजे की है. इधर, घायल महती तियु की मौत की खबर मिलने पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें