चाईबासा : लक्ष्य से पिछड़े खूंटा, बुरुजोल, आचू, बुता व लुपुंगुटू की एएनएम व सीएचओ को फटकार

चाईबासा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:40 PM
an image

प्रतिनिधि, चाईबासाचाईबासा सदर अस्पताल के एमटीसी भवन सभागार में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड के सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवचरण हांसदा ने की. डॉ हांसदा ने बारी-बारी से टीकाकरण, मलेरिया, फाइलेरिया, फैमिली प्लानिंग, संस्थागत प्रसव, एनसीडी आदि की समीक्षा की. लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर एचएससी खूंटा, बुरुजोल, आचू, बुता व लुपुंगुटू की एएनएम व सीएचओ को फटकार लगायी. कार्य में प्रगति लाने की हिदायत दी.

सहिया से तालमेल कर कार्य करें

उन्होंने कहा कि सभी सहिया से तालमेल स्थापित कर कार्य करें, एचएससी स्तर पर मासिक बैठक करें, परिवार कल्याण दिवस का आयोजन करें. इससे लोग व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से संचारी रोग से बच सकेंगे. वहीं बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच, एचएससी ओपीडी व आरआइ सेशन में गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करें. डेंगू, चिकनगुनिया व जापानी इंसेफेलाइटिस, टाइफाइड, कुपोषित बच्चों आदि की पहचान कर शीघ्र सदर अस्पताल रेफर करें. सभी सीएचओ को सिकल सेल एनीमिया की जांच निर्धारित समय पर पूर्ण करें. एनसीडी संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपादन करने का निर्देश दिया.

7 से 14 जून तक रात में रक्तपट्ट संग्रह होगा

वीबीडी तकनीकी पर्यवेक्षक अहसन फारूक ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रात्रि में रक्त पट्ट संग्रह महत्वपूर्ण गतिविधि है. चयनित सिंहपोखरिया ग्राम ( सेंटिनल साइट) व चाईबासा के गुटूसाई ( रैंडम ) में 20 वर्ष या इससे अधिक आयु के 600 लोगों का रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक रक्त सैंपल लिया जायेगा. आगामी 7 जून से 14 जून तक लैब टेक्नीशियन, एएनएम, एमपीडब्ल्यू तथा फील्ड कार्यकर्ता रक्त पट्ट संग्रह करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर उपचार किया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड में 31 मई को टास्क फोर्स की बैठक होगी. प्रखंड डाटा प्रबंधक संजय मिश्रा ने यू विन पोर्टल, आइएचआइ पी पोर्टल, आरचीएच पोर्टल पर डाटा से संबंधित समीक्षा की. दैनिक रूप से शत प्रतिशत इंट्री सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में डॉ सुजाता महतो, डॉ संगीता मुंडरी समेत लैब टेक्नीशियन व शहरी क्षेत्र के चाईबासा के सभी एएनएम, एचएसी की सीएचओ, प्रभारी एएनएम, एमपीडब्ल्यू और बीटीटी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version