Saranda Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, कोबरा जवान घायल, विस्फोटक बरामद
Saranda Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें कोबरा 209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम सुनील कुमार है. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किए हैं.
By Guru Swarup Mishra | May 30, 2025 6:10 PM
Saranda Encounter: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), सुनील कुमार सिन्हा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के जलायकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोशी गांव के जंगल और पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ के क्रम में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम सुनील कुमार है. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किए हैं.
स्थिर है घायल जवान की हालत
जिला पुलिस और सुरक्षा बल सारंडा में पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा लूटे गए चार टन विस्फोटकों की तलाश में अभियान चला रहे थे. इसी बीच आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के क्रम में ही गोलीबारी में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान सुनील कुमार की हालत स्थिर है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक, वर्दी और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की.
मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान विस्फोटक एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया.
मुठभेड़ में शामिल थे इन बटालियनों के जवान
मुठभेड़ में जिला पुलिस, कोबरा बटालियन 203 और 209, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ बटालियन 26, 60, 134, 193, 197 के जवान शामिल थे.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .