चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के शाह स्पोट् र्स क्रिकेट क्लब की ओर से शनिवार से द 100 बॉल्स अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का शुभारंभ भारत भवन मिनी स्टेडियम में किया गया. उद्घाटन चक्रधरपुर के कलाकार दानिश ज़ेब, परवेज़ आलम तथा आयोजन समिति के ओवैस अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मुकाबला : शाह स्पोट् र्स क्रिकेट एकेडमी, चक्रधरपुर बनाम सी-15 क्रिकेट क्लब, कोलकाता के बीच खेला गया. टॉस जीतकर शाह स्पोट् र्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाए. टीम के लिए जीशान अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसे कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. जवाब में सी-15 क्रिकेट क्लब, कोलकाता की टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचते हुए 100 गेंदों में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और 1 रन से मुकाबला हार गयी. दूसरा मुकाबला: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर बनाम सी-15 इंस्पिरेशन क्लब के बीच खेला गया. सी-15 इंस्पिरेशन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 83 गेंदों में एक विकेट खोकर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 9 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहे. टीम के स्टार बल्लेबाज अंजनी कुमार यादव ने 43 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे. पुरस्कार वितरण समारोह: प्रतियोगिता के पहले दिन के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांति शाह और फुटबॉल कोच मोहम्मद इकबाल खान ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें: शाह स्पोट् र्स क्रिकेट अकादमी, चक्रधरपुर, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर, सी-15 क्रिकेट अकादमी, कोलकाता, राइजिंग ब्लूज़, जमशेदपुर, एफएससीए, चक्रधरपुर, कवर ड्राइव क्रिकेट अकादमी, जमशेदपुर, वाईएफसीए, कोलकाता जेसीए, रांची आयोजक ओवैस अंसारी ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है।.आयोजकों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आगामी सप्ताह के अंत में आयोजित किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें