चक्रधरपुर. शहर के पंपरोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेएलएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रधान, रेलवे मुराली कृष्णनन, आरएएस जिला प्रचारक आकाश कुमार, दमयंती नाग, शंभूनाथ महतो, रामाय बानरा, धरम सिंह महतो, प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को पूरे साल के मेहनत का फल मिलता है. जो जैसा मेहनत करता उसी के अनुसाल उसका फल भी मिलता है. इस मौके पर प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें